[PDF] All Shift SSC GD Question Paper 2019 in Hindi | English

बिना किसी शुल्क के PDF प्रारूप में Previous Year के All Shift SSC GD Question Paper 2019 को यहां से डाउनलोड करें।

 

2019 में सभी SSC GD Question Paper PDF को डाउनलोड करने के लिए यहां पर क्लिक करें।

 

SSC GD constable भर्ती परीक्षा एसएससी द्वारा कांस्टेबल भर्ती के लिए आयोजित की जाती है। यह परीक्षा 2019 में 11 फरवरी से 11 मार्च तक आयोजित की गई थी।

SSC GD Syllabus in Hindi

SSC GD परीक्षा में गणित, हिंदी, अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान और तर्क से प्रश्न पूछे जाते हैं। हिंदी या अंग्रेजी में से किसी एक भाषा को चुनकर उसे हल करना होगा।

SSC की Official Website पर जाकर पूरा SSC GD सिलेबस डाउनलोड करें या दिए गए लिंक से सीधे वेबसाइट पर जाएं।

 

SSC GD Exam Pattern in Hindi

 

विषय प्रश्नों की संख्या अंक परीक्षा अवधि
जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग 25 25 90 मिनट
सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता 25 25
प्राथमिक गणित 25 25
अंग्रेजी/हिंदी 25 25
कुल राशि 100 100

SSC GD exam pattern 2021

 

  • लिखित परीक्षा में चार अलग-अलग विषय होंगे। (सामान्य बुद्धि और तर्क, सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता, प्रारंभिक गणित, और अंग्रेजी / हिंदी)।
  • परीक्षा में कुल 100 अंकों के 100 प्रश्न होंगे।
  • प्रत्येक प्रश्न में +1 अंक होंगे।
  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए ¼ का नकारात्मक अंकन होगा।
  • परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में आयोजित की जाएगी।

Download All Shift SSC GD Question Paper 2019

उन प्रतियोगी छात्रों को SSC GD Exam 2019 के माध्यम से मौका मिलता है। जो अर्धसैनिक बलों में शामिल होने के इच्छुक हैं। इस परीक्षा के माध्यम से सीएपीएफ में SSC GD Constable , एनआईए, एसएसएफ और असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी) जैसे अर्धसैनिक बलों को मौका दिया जाता है।

वर्ष 2021 में SSC GD Conastable के लिए SSC द्वारा नए आवेदन किए जाएंगे, यदि आप अपनी आगामी परीक्षा को अच्छे अंकों के साथ पास करना चाहते हैं, तो हमारे द्वारा प्रदान किए गए हिंदी और अंग्रेजी में एसएससी जीडी पुराने प्रश्न पत्र 2019 डाउनलोड करें और इसका अच्छी तरह से अध्ययन करें।

 

SSC GD Question Paper 2019 in Hindi

नीचे हमने आपको SSC GD परीक्षा 2019 के SSC GD all shift question paper PDF  डाउनलोड करने के लिए लिंक दिया है। जहां आप इसे यहां क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।

 

परीक्षा का नाम SSC GD CONSTABLE EXAM 2019
परीक्षा का विषय हिंदी अथवा अंग्रेजी,  सामान्य ज्ञान, रिजनिंग, अंकगणित
परीक्षा का दिनांक 11 फरवरी 2019 से 11 मार्च 2019
परीक्षा का समय एक घंटा
परीक्षा का अधिकतम अंक 100
परीक्षा में कुल प्रश्न 100
परीक्षा का प्रश्न पत्र SSC GD QUESTION PAPER PDF 2019 in Hindi (February)
SSC GD QUESTION PAPER 2019 in Hindi (March)

 

SSC GD Question Paper 2019 PDF in English

 

परीक्षा का नाम SSC GD CONSTABLE EXAM 2019
परीक्षा का विषय हिंदी अथवा अंग्रेजी,  सामान्य ज्ञान, रिजनिंग, अंकगणित
परीक्षा का दिनांक 11 फरवरी 2019 से 11 मार्च 2019
परीक्षा का समय एक घंटा
परीक्षा का अधिकतम अंक 100
परीक्षा में कुल प्रश्न 100
परीक्षा का प्रश्न पत्र SSC GD QUESTION PAPER PDF 2019 in English

 

SSC के अन्य महत्वपूर्ण परीक्षा प्रश्न पत्र

» SSC GD QUESTION PAPER in Hindi & English

 

FAQ Related to SSC GD Question Paper

[WPSM_AC id=242]

 

Disclaimer
www.esarkariexams.com को केवल प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए बनाया गया है। अतः इस वेबसाइट पर उपलब्ध सभी PDF/eBook/Notes/Material के मालिक यह वेबसाइट नहीं है, ना ही उन्हें हमने इसे बनाया और Scan किया है।

हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Study Material को जरुरत के अनुसार आपको प्रदान करते हैं। इसलिए अगर आपको हमारे द्वारा Share किये गए किसी उत्पाद से समस्या या कानून का उल्लंघन है तो आप हमें esarkariexams@gmail.com पर सूचित करने का कष्ट करें।

 

दोस्तों आप Social Media जैसे Facebook पर हमारे Latest Post के Notification पाना चाहते हैं तो आप हमारे Facebook Page को जरूर Like करें।

 

JOIN OUR FB GROUP

आशा है कि हमारे द्वारा प्रदान किया गया SSC GD ALL SHIFT QUESTION Paper PDF 2019 आपके लिए महत्वपूर्ण होगा।

यहां से आप SSC GD question paper PDF को हिंदी में डाउनलोड कर सकते हैं। यह SSC GD 2019 परीक्षा का प्रश्न पत्र है। SSC GD Constable Previous Year Question Paper PDF in English में भी उपलब्ध कराया गया है।

यदि आप अपनी परीक्षा में अधिकतम अंक प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे द्वारा डाले गए इस SSC GD question papers 2019 को डाउनलोड करें और इसका अच्छी तरह से अध्ययन करें और इसे कम से कम 2-3 बार एसएससी जीडी प्रश्न पत्र 2019 को हिंदी में हल करें। ऐसा करें जिससे आपको पता चल जाएगा कि आपका परीक्षा पैटर्न कैसा है और आपकी परीक्षा में किस विषय से कितने प्रश्न आएंगे।

 

Leave a Comment